भगवान से संबंधित रोचक तथ्य(27)

भगवान श्री कृष्ण की 8 पटरानियों में से एक पटरानी जाम्बवती जी थी, श्री कृष्ण और जाम्बवती के पुत्र सांब थे। सांब ने दुर्योधन की पुत्री लक्ष्मणा से गन्धर्व विवाह किया था, इस विवाह से क्रोधित हो कर कौरवों नें सांब से युद्ध किया और इन्हें बंदी बना लिया था। जब कौरवों द्वारा सांब को बंदी बना लेने का समाचार श्री कृष्ण जी के बड़े भाई बलराम जी को मिला तब वो कौरवों से शान्ति वार्ता करने हस्तिनापुर आये। जब कौरवों ने बलराम जी की बात नहीं मानी तो इन्होनें अपने हल से पूरी हस्तिनापुरी नगरी को खीचना शुरू कर दिया, तब कौरव इनके रौद्र रूप को देख कर डर गए थे और उन्होंने सांब और लक्ष्मणा का विवाह कराया था।

भगवान शिव को आदि देव कहा जाता है क्योंकि उन्होंने ही धरती पर जीवन के प्रचार-प्रसार की शुरुआत की थी। ‘आदि’ का अर्थ होता है प्रारंभ, इसलिए उन्हें आदिनाथ भी कहा गया है। आदिनाथ होने के कारण ही उनका एक नाम ‘आदिश’ भी है, और इसी ‘आदिश’ शब्द से ‘आदेश’ शब्द बना है। यही कारण है कि नाथ परंपरा के साधु-गण जब भी एक-दूसरे से मिलते हैं, तो ‘आदेश’ कहकर अभिवादन करते हैं।